कांग्रेस की बैठक में मचा बवाल, रविंद्र चौबे पर कार्रवाई का प्रस्ताव पास…

CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की मौजूदगी में हुई बैठक में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे पर कार्रवाई का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
कार्यकारिणी में उठा मुद्दा...
बैठक में पार्टी के महामंत्री ने चौबे के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने समर्थन दिया। बताया जा रहा है कि चौबे के हालिया बयान को लेकर जिला अध्यक्षों की बैठक में भी नाराजगी जताई गई थी।
चरणदास महंत की नसीहत...
बैठक में अनुशासनहीनता का मुद्दा भी छाया रहा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कड़े शब्दों में कहा –
जिलाध्यक्ष और नेता अपने-अपने चमचों को संभालकर रखें। समझाइश हमने जरूर दी है, लेकिन बाहर जाने वाले बयान हमारी गलती नहीं बल्कि हमारे समर्थकों की गलती होती है, जो किसी को मुख्यमंत्री तो किसी को प्रदेश अध्यक्ष बना देते हैं।
आखिर विवाद क्या है?
दरअसल, कुछ दिन पहले रविंद्र चौबे ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी के लिए भूपेश बघेल के नेतृत्व की जरूरत है। उनके इस बयान ने पार्टी के भीतर हलचल मचा दी थी। विवाद बढ़ने पर चौबे ने सफाई दी और अपने बयान से किनारा कर लिया।