महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
जांजगीर-चांपा : थाना जांजगीर क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने थाना जांजगीर में दिनांक 09.10.22 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 03.10.22 को आरोपी अमृतलाल साहू पीड़िता के घर अंदर जबरन घुसकर गलत नियत से हाथ बाह पकड़कर छेड़छाड़ किया गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी अमृतलाल साहू के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 721/2022 धारा 354, 354 क, 509 ख, 454 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी अमृत लाल साहू उम्र 44 वर्ष निवासी मड़वा को दिनांक 28.10.22 को घरघोड़ा से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पऱ आरोपी को दिनांक 28.10.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आारोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उमेश साहू प्र.आर. जगदीश अजय, आर. दिलीप सिंह एवं सुनील साहू का विशेष योगदान रहा है।