पीएम मोदी के जन्मदिन पर मंत्री नेताम ने की गौ माता की पूजा, गौशालाओं को दी आर्थिक सहायता

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ में सेवा और समर्पण का संदेश दिया गया। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम मंगलवार को रावाँभाठा स्थित उज्ज्वल गौरक्षा केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने गौ माता की पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़ और हरी घास खिलाई।

मंत्री नेताम ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि सभी को गौ सेवा से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करने से असीम शांति मिलती है और अध्यात्मिक दृष्टि से भी इसका मानव जीवन में विशेष महत्व है। कार्यक्रम में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल भी उपस्थित रहे।

गौशालाओं को सहयोग देने के लिए मंत्री नेताम ने विभिन्न संस्थानों को आर्थिक सहायता की घोषणा की।
- वासुदेव गौशाला, ओखर (बिलासपुर) को शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए
- उज्ज्वल गौरक्षा केंद्र, रायपुर को पेयजल व्यवस्था हेतु 1 लाख रुपए
- श्रीराम गौशाला, सीलीडीह (धमतरी) को पेयजल के लिए 1 लाख रुपए
- सद्गुरु मानव सेवा आश्रम, रायपुर को चारा विकास हेतु 25 हजार रुपए
- श्री केशव गौशाला, लोहारा (कबीरधाम) को चारा विकास के लिए 25 हजार रुपए