सीएम की रेस से बाहर हुए रमन सिंह, अब इनके नाम पर लग सकती है मुहर…
दिल्ली। बीते दिनों संपन्न हुए तीन राज्यों में सीएम फेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि भाजपा जिन तीन राज्यों में बीजेपी ने विजय हासिल की है उनमें नए चेहरों को मौका मिलेगा। कहा जा रहा है कि भाजपा ने यह तय किया है कि तीनों राज्यों में नए चेहरों को प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है। इन तीन राज्यों के नाम छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान है। जहां भाजपा ने जीत हासिल की है।
बता दें कि दिल्ली में लगातार सीएम फेस को लेकर मंथन जारी है, भाजपा ने अभी तक पर्यवेक्षकों की नियुक्ति नहीं की है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है ऐसे में भाजपा हाईकमान को दो से तीन दिन का वक्त और लग सकता है, इस प्रकार का फैसला लेने में लेकिन जो बातें सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही है उनमें से यह तय हो गया है कि भाजपा इस बार तीनों राज्यों में नए चेहरों को सीएम पद की कमान देने जा रही है।