रक्षा बंधन विशेष : आबकारी विभाग की काली कामाई, लोगों के जेब में डाल रहा डाका…

रायपुर। राजधानी रायपुर के कई ऐसे शराब दुकान हैं जहां त्योहार के मौके पर चौका लगाया जा रहा है। तीन पाव शराब खरीदने पर शराब दुकान सुपरवाइजर दुकान के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को चूना लगाने में तुले हुए हैं।
छत्तीसगढ़ का आबकारी विभाग जो सरकारी खजाने को भरने के रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। अब यही विभाग लोगों की जेब में डाका डालने पर मजबूर हो गया है आज भाई बहन का विशेष त्यौहार रक्षाबंधन है इसी उपलक्ष्य में विभागीय अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर दुकान के कर्मचारी शराब की दामों में हेर फेर कर काली कमाई करने पर मजबूर है।



ताजा मामला राजधानी रायपुर के शास्त्री मार्केट शराब दुकान का है जहां शाम 7 बजे से लेकर 7:30 के बीच जब हमने चार पाव गोल्डन गोवा शराब की खरीद की जिसकी कीमत प्रति नग 120 रुपए है। इस लिहाज से चार नाग शराब की कीमत 480 रुपए होता है लेकिन दुकान में तैनात सेल्समेन हमसे 500 रुपए लिए और 20 रुपए वापस भी नहीं किया।
बता दे कि इस दुकान की कमान निखिल नामक व्यक्ति के कंधों पर हैं वहीं इस दुकान का देखरेख आबकारी अधिकारी विक्रम ठाकुर द्वारा किया जाता है मौके पर हमने रायपुर आबकारी आयुक्त राजेश शर्मा को भी फोन किया लेकिन अधिकारी द्वारा कोई उत्तर नहीं दिया गया। वहीं जब हमारे द्वारा संबंधित दुकान के आबकारी अधिकारी विक्रम ठाकुर को फोन किया गया तो कई बार क मशक्कत के बाद अधिकारी ने हमारा फोन उठाना लाज़मी समझा। जबतक हमारी टीम दुकान के पास से चली गई।
हालांकि आबकारी अधिकारी द्वारा यह कहा जा रहा है कि हमारी टीम द्वारा अतिरिक्त बचा हुआ पैसा दुकान के कर्मचारियों द्वारा दिए जाने पर भी नहीं लिया गया लेकिन हमारी टीम ने बताया कि दुकान के कर्मचारियों द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया था। इस दौरान हमें यह भी देखने के लिए मिला कि वे व्यक्ति जो अधिकृत नहीं है दुकान के अंदर जाने के लिए वह भी खुले आम धड़ले से दुकान के अंदर आवाजाही कर रहे हैं।