राखी सावंत का बड़ा आरोप… बॉयफ्रेंड आदिल ने पीटा, थाने पहुंचकर दर्ज कराई FIR? अब मीडिया के सामने कही यह बात…
मुंबई: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ और बेबाक बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। बीते दिनों राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ एक गाना लॉन्च किया था। लेकिन इस बीच एक बार फिर रखी सावंत सुर्खियों में आ गई है। दरअसल कई मीडिया संस्थानों द्वारा ये दावा किया गया है कि राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आदिल ने राखी पर हाथ उठाया था, जिसके चलते उन्होंने मामला दर्ज कराया है। अब राखी सावंत ने इस मामले पर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है।
राखी सावंत एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘यह पूरी तरह से बकवास है और हमारे बीच सब ठीक है। दरअसल, मुझे शर्लिन चोपड़ा से शिकायत है, जो नहीं जानती कि कौन हमारे रिश्ते को खराब करने की कोशिश कर रहा है। राखी सावंत ने कहा कि ‘मेरे बारे में ऐसी अफवाहें कौन फैला रहा है, ये सब झूठ है। मैंने सिर्फ एक शिकायत दर्ज की है और वो है शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ। वे ऐसी अफवाहें क्यों फैला रहे हैं, क्या उनके पास मेरी निजी जिंदगी में दखल देने के अलावा और कोई काम नहीं है?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत के खिलाफ पहले शर्लिन चोपड़ा कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद राखी ने भी शर्लिन के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। राखी ने कहा कि शर्लिन ने उन पर बॉयफ्रेंड बदलने का आरोप लगाया था। राखी ने पुलिस को भी बताया कि शर्लिन ने 6 नवंब को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे साजिद खान का सपोर्ट किया था। इसके बाद शर्लिन ने राखी को काफी भला-बुरा कहा था। फिर दोनों की जुबानी जंग बढ़ती चली गई। राखी ने मानहानि का केस दर्ज कराया तो शर्लिन ने भी राखी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई।