राजिम कुंभ कल्प मेला आज से शुरू, 15 दिन तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, मांस बिक्री पर भी रोक

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ कल्प मेले की शुरुआत आज से हो गई है। यह धार्मिक आयोजन 15 दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर से साधु-संत और श्रद्धालु शामिल होंगे। मेले को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने मेला क्षेत्र से जुड़े जिलों और आसपास की शराब दुकानों को पूरे 15 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही मेला परिसर और आसपास के इलाकों में मांस-मटन की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
इधर छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट कर राजिम कुंभ कल्प 2026 के आयोजन के लिए उन्हें औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। इस दौरान उन्होंने आयोजन की तैयारियों और इसके धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का प्रमुख प्रतीक है। यह कुंभ परंपरा से प्रेरित विशाल स्नान पर्व है, जिसमें हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। वर्ष 2026 का आयोजन राज्य के पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का अवसर बनेगा।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पारंपरिक स्नान, धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक उत्सव आयोजित किए जाएंगे, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकेगा।



