रायपुर: खपरी गांव में बवाल, एनआरडीए के अतिक्रमण हटाने के नोटिस पर ग्रामीणों का विरोध तेज

रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) द्वारा खपरी गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए जारी नोटिस के बाद विवाद बढ़ गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्रवाई के विरोध में धरना शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, गांव के लगभग 7 घरों को अतिक्रमण बताकर हटाने की तैयारी की जा रही है, जिनमें से 4 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित हैं।
ग्रामीण लोकनाथ बारले ने बताया कि वे और उनका परिवार पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से इस भूमि पर निवास कर रहे हैं। उनके अनुसार यह भूमि उनके पूर्वजों की है तथा उनके पास भूमि पट्टा भी उपलब्ध है। इसके बावजूद बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के उन्हें हटाया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि एनआरडीए उनकी भूमि अधिग्रहण कर रहा है, लेकिन बदले में न तो वैकल्पिक भूमि प्रदान की जा रही है और न ही पुनर्वास की कोई उचित व्यवस्था की गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि 9 दिसंबर 2025 को एनआरडीए की ओर से नोटिस जारी किया गया था, जिसका ग्रामीणों ने लिखित जवाब भी प्रस्तुत कर दिया था। हालांकि अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना जवाब दिए ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है, जिसके विरोध में वे धरने पर बैठे हैं।
ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता और उचित समाधान नहीं निकाला जाता, उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। स्थिति को देखते हुए आज एनआरडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।



