कुख्यात तोमर ब्रदर्स की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई, अगली तारीख अगले हफ्ते तय

रायपुर| सूदखोरी और अन्य गंभीर मामलों में फरार चल रहे तोमर ब्रदर्स वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की अंतिम अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की एकलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई अगले हफ्ते तय की।
कोर्ट ने यह भी साफ किया कि तोमर बंधुओं से जुड़ी सभी 5 याचिकाओं की सुनवाई एक साथ होगी। साथ ही, पक्षकारों को आपस में हुई बहस के दस्तावेज एक-दूसरे से साझा करने के निर्देश दिए गए।
शासन का पक्ष...
शासन की ओर से पेश अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि आरोपितों पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसी वजह से हाई कोर्ट ने पहले रायपुर पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत शपथपत्र दाखिल करने का आदेश दिया था, जिसे अब पेश कर दिया गया है।
2200 पन्नों की चार्जशीट में तोमर बंधु फरार घोषित...
रायपुर पुलिस ने तोमर बंधुओं के खिलाफ 2200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में कुल 5 आरोपियों के नाम शामिल हैं। पुलिस ने वीरेंद्र और रोहित तोमर को फरार बताया है। वहीं, परिवार की बहू शुभ्रा सिंह और भावना सिंह पर भी सूदखोरी की कंपनी चलाने का गंभीर आरोप है। अगली सुनवाई में यह तय होगा कि फरार चल रहे तोमर ब्रदर्स को अग्रिम जमानत मिलेगी या उन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा।