रायपुर: रजवाड़ा रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट में फॉल सीलिंग गिरी, चार लोग घायल

रायपुर। राजधानी के VIP रोड स्थित रजवाड़ा रिसॉर्ट के रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात अचानक भारी फॉल सीलिंग गिर गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें सिर में चोट आई है। हादसे के समय रेस्टोरेंट में करीब 25 लोग मौजूद थे। फॉल सीलिंग गिरने से अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने से उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रेस्टोरेंट वाला हॉल निर्माणाधीन था। भारी सजावटी डिजाइन एवं लाइटिंग के कारण फॉल सीलिंग का वजन अधिक था, जिससे वह गिर गई। माना थाना पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। रिसॉर्ट प्रबंधन ने घायलों के इलाज में सहयोग किया। अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है तथा प्रबंधन मीडिया से दूरी बनाए हुए है। प्रशासन निर्माण दस्तावेजों एवं सुरक्षा मानकों की जांच कर रहा है।



