रायपुर: साइबर ठगों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई, ऑपरेशन साइबर शील्ड में ब्रोकर और फर्जी सिम विक्रेता गिरफ्तार

रायपुर, 22 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देशन में चलाए गए ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले ब्रोकर, फर्जी सिम कार्ड विक्रेता और ठगों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
यह अभियान साइबर अपराधियों के सहयोगी तंत्र को तोड़ने के उद्देश्य से चलाया गया, जिसमें ठगी के लिए उपयोग होने वाले बैंक खाते और सिम कार्ड प्रदान करने वालों को लक्ष्य बनाया गया। पुलिस की संयुक्त टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कई आरोपियों को हिरासत में लिया है।
ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य सामग्री जब्त की गई है। आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जांच जारी है और आगे भी ऐसे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



