रायपुर SSP ने ली पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक
रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 के सभाकक्ष में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में घटित अपराधों की समीक्षा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीर मामलों के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश देते हुये लंबित शिकायतों के निकाल करने के भी निर्देश दिये साथ ही साथ नारकोटिक्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विजिबल पुलिसिंग करने पर जोर देने के साथ ही महिला संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने, समस्त थाना प्रभारियों को थाना में महिला डेस्क संचालित करने तथा शासन के कल्याणकारी योजना ”हमर बेटी हमर मान” के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।