ChhattisgarhState
रायपुर: अब रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी स्पीड पोस्ट बुकिंग, रविवार को भी आधार अपडेटेशन

रायपुर। प्रवर अधीक्षक डाकघर, रायपुर संभाग हरीश कुमार महावर ने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी है। अब रायपुर प्रधान डाकघर (जीपीओ) में स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा रात्रि 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
इस व्यवस्था से कार्यरत नागरिकों तथा आम जनसामान्य को डाक सेवाओं का लाभ अधिक समय तक प्राप्त हो सकेगा।
इसके साथ ही सूचित किया गया है कि आधार अपडेटेशन का कार्य अब कार्यालयीन दिवसों के अलावा प्रत्येक रविवार को भी रायपुर जीपीओ में उपलब्ध रहेगा।
इन नई व्यवस्थाओं से नागरिकों को डाक तथा आधार संबंधी सेवाओं में अधिक सुविधा प्राप्त होगी।



