रायपुर: लाइक-शेयर टास्क के लालच में स्कूल प्राचार्या 22 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी की शिकार

रायपुर, 14 जनवरी 2026: इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी के माध्यम से लाइक-शेयर टास्क पूरा कर मुनाफा कमाने के लालच में रायपुर की एक स्कूल प्राचार्या 22 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। ठगों ने शुरू में छोटा मुनाफा देकर भरोसा जीता और फिर बड़े भुगतान के नाम पर लगातार पैसे ऐंठे।
मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के भवानी नगर कोटा का है। सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रभारी प्राचार्या मनीषा कुलदीप ने शिकायत दर्ज कराई कि 20 सितंबर 2025 को उन्हें ‘क्वालिटी टास्क लिंकेज’ नामक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर अच्छी कमाई का दावा किया जाता था।
प्राचार्या ने सहमति दी और इंस्टाग्राम तथा फेसबुक आईडी पर लाइक-शेयर करने का काम शुरू किया। कुछ दिनों बाद ठगों ने मुनाफे का लालच देकर उनका बैंक खाता विवरण ले लिया। पहले 150 रुपये और फिर 500 रुपये जमा करने पर वास्तव में भुगतान भी किया गया, जिससे विश्वास बढ़ा।
बाद में उन्हें बताया गया कि टास्क पूरा करने पर 5,03,220 रुपये मिलेंगे। निकासी के समय पहले 15 हजार रुपये उनके खाते में आए। फिर ठगों ने दावा किया कि निकासी में एक शून्य अधिक लगने से खाता सीज हो गया है, इसलिए 1 लाख 60 हजार रुपये जमा करने पर पूरी राशि निकाली जा सकेगी।
इसके बाद बार-बार अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे जमा कराए जाते रहे। प्राचार्या ने पहले 5 लाख रुपये जमा किए। यह सिलसिला रुकने के बजाय बढ़ता गया। अंततः उन्होंने गोल्ड लोन, पर्सनल लोन तथा पति-भाई से उधार लेकर कुल 21 लाख 91 हजार 541 रुपये ठगों के खातों में ट्रांसफर कर दिए।
पैसे जमा होने के बाद ठगों ने राशि वापस नहीं की और रजिस्ट्रेशन के नाम पर और अधिक पैसे मांगने लगे। जब प्राचार्या ने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने ग्रुप में जवाब देना बंद कर दिया और संपर्क काट लिया। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
शिकायत पर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318-4 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि ठगों ने पैसे कर्नाटक बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बंधन बैंक, केनरा बैंक तथा किशन कुमार नामक खातों में जमा कराए हैं। पुलिस इन सभी खातों की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में रायपुर जिले में ऐसी ऑनलाइन ठगी के मामलों में कुल 11 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ठगी गई है। विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, फिर भी मुनाफे के लालच में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।



