BREAKING : रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील सामग्री पोस्ट होने से मचा हड़कंप…

रायपुर। रायपुर पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया। दरअसल, गुरुवार शाम रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट किसी अज्ञात हैकर ने हैक कर लिया। हैकर्स ने अकाउंट से अश्लील सामग्री पोस्ट कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।
जैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स की नजर इस पोस्ट पर पड़ी, यह मामला तेजी से वायरल होने लगा। लोगों ने इस पर नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि जब पुलिस का ही अकाउंट सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।

सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। अश्लील सामग्री को तुरंत अकाउंट से हटा दिया गया। साथ ही पुलिस के आईटी सेल और साइबर टीम को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला...?
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम किसी समय अज्ञात असामाजिक तत्वों ने रायपुर पुलिस के इंस्टाग्राम अकाउंट को निशाना बनाया। हैकर्स ने लॉगिन कर अश्लील वीडियो पोस्ट की, जिससे पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची गई।
इस घटना के बाद कई यूजर्स ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे यह मामला और तूल पकड़ने लगा। फिलहाल पुलिस ने अश्लील पोस्ट को डिलीट कर दिया है और संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को शिकायत भेजी गई है।
रायपुर साइबर सेल को जांच सौंपी गई है और पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।