भाजपा नेता की कार से चोरी! दीपावली गिफ्ट और दस्तावेज़ लेकर फरार हुए चोर…

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिवाली की रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। भाजपा नेता एवं राज्य केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास की कार का कांच तोड़कर अज्ञात चोरों ने दिवाली गिफ्ट पैक, जरूरी दस्तावेज़ और डीवीआर कैमरा चोरी कर लिया। यह घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेता श्रीवास की गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी, तभी देर रात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर जताया आक्रोश...
गौरीशंकर श्रीवास ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा—
“कल रात अज्ञात चोरों ने मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक और दस्तावेज़ चोरी कर लिए। पकड़े जाने के डर से चोरों ने कार में लगा डीवीआर कैमरा भी निकाल लिया।”
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है।