Raipur Nagar Nigam General Meeting : रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आज, कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

रायपुर। (Raipur Nagar Nigam General Meeting) राजधानी रायपुर में आज नगर निगम की दूसरी सामान्य सभा आयोजित की जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय भवन में शुरू होगी, जिसमें शहर के विकास, सफाई व्यवस्था और जल आपूर्ति से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
सभापति ने की तैयारी की समीक्षा
सभा से पहले सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने 28 अक्टूबर को भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों की अलग-अलग बैठकें लीं। उन्होंने कहा कि इस बार की सभा में वार्डों की वास्तविक समस्याओं और जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक के दौरान पार्षदों से एजेंडे को लेकर भी सुझाव लिए गए।
Raipur Nagar Nigam General Meeting : आकाश तिवारी बने नेता प्रतिपक्ष
सभा की पूर्व संध्या पर शाम को जारी पत्र में सभापति ने पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद और पूर्व एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी को निगम का नया Leader of Opposition (focus keyphrase) घोषित किया।
यह निर्णय शहर जिला कांग्रेस कमेटी के 1 सितंबर के पत्र के आधार पर लिया गया है। इस आदेश के बाद वीर सावरकर नगर वार्ड के पार्षद संदीप साहू से यह जिम्मेदारी वापस ले ली गई है।
जनता के मुद्दों पर मंथन की उम्मीद
निगम की इस सामान्य सभा में शहर के नागरिकों से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा का दौर गर्म रहने वाला है। माना जा रहा है कि इस बार सड़क निर्माण, जल निकासी और सफाई ठेकों को लेकर विपक्ष सवाल उठा सकता है, जबकि सत्तापक्ष अपने कामकाज का ब्यौरा पेश करेगा।
मुख्यमंत्री आज करेंगे अंबिकापुर का दौरा
मुख्यमंत्री आज दोपहर करीब 1 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे वे बाबा कार्तिक उरांव जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री शाम 5 बजे राजधानी रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को प्रशासनिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें प्रदेश के कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे।
निगम की बैठक पर शहरवासियों की निगाहें
शहरवासियों को उम्मीद है कि निगम की यह सामान्य सभा केवल औपचारिकता न रहकर, जमीनी मुद्दों पर ठोस निर्णय लाएगी। पार्षदों का कहना है कि जनता की आवाज़ को मजबूती से रखा जाएगा, ताकि रायपुर की नगर सेवाएं और अधिक प्रभावी बन सकें।



