रायपुर नगर निगम की कार्रवाई, नालियों से हटाए गए 50 अवैध पाट

रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम को प्राप्त स्वच्छता से संबंधित जनशिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही और जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देश पर की गई।
जोन क्रमांक 5 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा के नेतृत्व में तथा स्वच्छता निरीक्षक प्रेम मानिकपुरी की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान जोन 5 क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा चौक महादेवघाट मार्ग से ओम हॉस्पिटल तक नालियों पर अवैध रूप से बनाए गए लगभग 50 पाटों को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर हटाया गया।
अभियान के तहत नालियों को कब्जामुक्त कर सफाई में आ रही बाधाओं को दूर किया गया और व्यापक सफाई कराई गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में स्वच्छता कायम हुई और जनस्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई। नगर निगम जोन 5 स्वास्थ्य विभाग ने स्वच्छता से संबंधित जनशिकायत का त्वरित समाधान कर जनहित में महत्वपूर्ण कदम उठाया।



