रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट पेश की, सोलर पार्क, पीएमजीएसवाई, अमृत भारत स्टेशन सहित प्रमुख योजनाओं की प्रगति बताई

नई दिल्ली। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं प्राक्कलन समिति के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को लोकसभा में समिति के विभिन्न प्रतिवेदनों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का विस्तृत विवरण सदन के पटल पर रखा। इस दौरान उन्होंने ऊर्जा, सड़क परिवहन, रेलवे तथा वस्त्र मंत्रालय से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला और इनके माध्यम से केंद्र सरकार की पारदर्शिता तथा सर्वसमावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अल्ट्रा मेगा सोलर पावर प्रोजेक्ट्स तथा सोलर पार्कों की स्थापना से भारत स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा सुरक्षा के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। इन परियोजनाओं ने देश को सौर ऊर्जा महाशक्ति बनाने की दिशा में मजबूत आधार प्रदान किया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को मजबूत करने की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दूरस्थ गांवों को मुख्य सड़क नेटवर्क से जोड़ने से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसी क्रम में ग्रीन हाईवे परियोजनाओं के माध्यम से पर्यावरण-अनुकूल राजमार्गों का निर्माण कार्बन उत्सर्जन में कमी और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर रहा है।
रेलवे के आधुनिकीकरण पर बोलते हुए अग्रवाल ने अमृत भारत स्टेशन योजना को ऐतिहासिक कदम बताया। इसके तहत देशभर के प्रमुख स्टेशनों का विश्वस्तरीय पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें आधुनिक सुविधाएं, उन्नत तकनीक और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था शामिल है।
वस्त्र क्षेत्र में बीमार इकाइयों के पुनरुद्धार तथा पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए सांसद ने कहा कि ये कदम न केवल लाखों रोजगार सृजित करेंगे, बल्कि भारत को वैश्विक वस्त्र बाजार में अग्रणी स्थिति दिलाएंगे।
अंत में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्राक्कलन समिति की इन रिपोर्टों के माध्यम से केंद्र सरकार का तेज, पारदर्शी और जनकल्याणकारी शासन मॉडल स्पष्ट रूप से सामने आया है। हर क्षेत्र में मजबूती और हर नागरिक तक विकास पहुंचाने का संकल्प अटल है।



