रायपुर के लॉज में लव स्टोरी बनी मर्डर मिस्ट्री: नाबालिग गर्लफ्रेंड ने चाकू से उतारा मौत के घाट

रायपुर। राजधानी के स्टेशन रोड स्थित सत्कार गली के एवन लॉज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अवैध संबंध के विवाद में नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम पर पांच बार चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद नाबालिग ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया और चाबी रेलवे ट्रैक में फेंककर फरार हो गई।
बिलासपुर में किया खुलासा...

वारदात के बाद किशोरी बिलासपुर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे लेकर सीधे कोनी थाना पहुंचे। यहां पुलिस को पूरी बात बताई गई, जिसके बाद बिलासपुर पुलिस ने तत्काल रायपुर गंज थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एवन लॉज से सद्दाम का शव बरामद किया।
बिहार से था संबंध, रायपुर में पढ़ाई...
मृतक सद्दाम मूलतः बिहार का रहने वाला था और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

दो दिन तक लॉज आया युवक...
जांच में पता चला कि सद्दाम 27 और 28 सितंबर को नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ लॉज पहुंचा था। 27 तारीख को वह उसके साथ बाहर निकलते हुए दिखाई दिया, लेकिन 28 सितंबर को सिर्फ किशोरी अकेले लॉज से बाहर जाती दिखी। सोमवार शाम जब पुलिस ने लॉज का कमरा दूसरी चाबी से खोला, तो अंदर औंधे मुंह सद्दाम का शव मिला।

गले और पीठ पर चाकू के वार…
गंज पुलिस के अनुसार मृतक के गले और पीठ सहित शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से गोदने के निशान मिले हैं। फिलहाल नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किशोरी ने लॉज में ठहरने के लिए किस नाम से और किस आईडी का इस्तेमाल किया था।