ChhattisgarhRaipur
GST टीम की बड़ी कार्रवाई, इंडियन मेटल्स अलॉय के डायरेक्टर गिरफ्तार…

रायपुर। CBI के बाद राजधानी में GST विभाग ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। GST इंटेलिजेंस की 15 सदस्यीय टीम ने दो दिनों तक पांच अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर इंडियन मेटल्स अलॉय के डायरेक्टर इशाक खान को गिरफ्तार किया है। इशाक खान पर 40 करोड़ रुपये की एल्यूमीनियम की फर्जी बिलिंग का आरोप है।
14 दिन की न्यायिक रिमांड...
गिरफ्तारी के बाद इशाक खान को न्यायालय ने 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
GST विभाग की सतत कार्रवाई...
सेंट्रल GST की 17 सदस्यीय टीम ने पहले भी राजधानी में तेंदुआ और सिलतरा के दो उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई अवैध बिलिंग और टैक्स चोरी को रोकने के लिए लगातार की जा रही है।