सीएम विष्णुदेव साय बने आम खरीदार, रायपुर मार्ट में जीएसटी बचत का लिया अनुभव

राजधानी रायपुर के सरोना स्थित शुभम “के मार्ट” में उस समय सभी लोग हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद ग्राहक बनकर खरीदारी करने पहुंचे। रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदते हुए सीएम ने जीएसटी दरों में कटौती से आम जनता को मिल रहे लाभ का प्रत्यक्ष अनुभव किया।
सीएम साय ने 1,645 रुपये के घरेलू सामान की शॉपिंग की और यूपीआई से भुगतान कर आम ग्राहकों की तरह अनुभव साझा किया। उन्होंने खरीदारी कर रहे उपभोक्ताओं से बातचीत की और जाना कि नई जीएसटी दरों से किस तरह उनके बजट में बचत हो रही है। गृहिणियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा—”सुधार का असली मकसद यही है कि राहत सीधे हर घर तक पहुंचे।”




ग्राहकों की राय — “यह सिर्फ कटौती नहीं, बचत क्रांति है”
खरीददारों ने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताया।
- रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी टी.पी. सिंह ने कहा—”अब 30 दिन का राशन 40 दिन तक चल रहा है, यह बजट क्रांति है।”
- लद्दाराम नैनवानी ने बताया कि स्टेशनरी पर टैक्स शून्य होने से बच्चों की पढ़ाई का खर्च कम हुआ है।
- देवांगन दंपति ने कहा कि उनके मासिक बजट में 10% की कमी आई है।
- अन्य ग्राहकों ने बताया कि वे तय बजट से कहीं ज्यादा सामान खरीद पा रहे हैं।
उत्साह और रौनक से भरे बाजार...
त्योहारी सीजन में जीएसटी सुधारों का असर साफ दिख रहा है। लोग बचत के कारण पहले से अधिक खरीदारी कर रहे हैं। सीएम साय ने ग्राहकों से अपील की कि सभी लोग स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान दें।
बाजार में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री के सहज और आत्मीय व्यवहार की सराहना की और कहा कि वे आम जनता के बीच बिल्कुल एक साधारण खरीदार की तरह नजर आए।