बाल आयोग ने लिया संज्ञान: शिक्षिका ने मासूम छात्रा को अगरबत्ती से जलाया

आयोग ने कहा – दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई, पीड़िता को मिलेगा न्याय...
रायपुर। राजधानी रायपुर के सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षिका ने कक्षा एक में पढ़ने वाली महज 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जला दिया। इस अमानवीय कृत्य पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है।
आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि यह मामला बाल अधिकारों का खुला उल्लंघन है और बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो और पीड़िता को न्याय मिले।
आयोग ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 की धारा 13 (ज) और 14 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए निर्देश जारी किया है कि:
- घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
- विद्यालय प्रबंधन एवं जांच एजेंसी से विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया है।
- पीड़िता के माता-पिता को आयोग कार्यालय, रायपुर में निर्धारित तिथि पर बुलाया गया है।
डॉ. शर्मा ने साफ कहा –
“यह सिर्फ एक बच्ची का मामला नहीं है, बल्कि हर बच्चे की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा का सवाल है।”



