रायपुर: युवती ने लगाई फांसी, आत्महत्या से इलाके में मचा हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मारूति रेजीडेंसी अमलीडीह निवासी अनिमा पटेल (18 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के पुराने मामले में पुलिस टीम आरोपी महेंद्र पटेल की तलाश में न्यू राजेंद्र नगर स्थित मारूति रेजीडेंसी पहुंची थी। इस दौरान आरोपी की पत्नी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।
इसी बीच युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां थाने में पूछताछ के दौरान थीं, तभी उन्हें बेटी की खुदकुशी की जानकारी मिली।
घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



