रायपुर : डीएफओ की सरकारी स्कॉर्पियो की टक्कर से ग्रामीण की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

रायपुर। नेशनल हाईवे पर धरसींवा के पास मोंदही ओवरब्रिज के निकट सरगुजा डीएफओ की सरकारी स्कॉर्पियो (सीजी 02 एयू 0470) की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण मनहरण वर्मा (45 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। उनकी पत्नी रेखा वर्मा गंभीर रूप से घायल हैं तथा दो भैंसों की भी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसा 22 दिसंबर शाम करीब 6:30 बजे हुआ।
पुलिस के अनुसार, सिलतरा निवासी मनहरण वर्मा पत्नी के साथ किरना से रिश्तेदारों से मिलकर बाइक से लौट रहे थे। मोंदही ओवरब्रिज पर भैंसें सड़क पार कर रही थीं। ब्रेक लगाने पर पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी तथा आगे बढ़कर दो भैंसों को भी कुचल दिया।
हादसे के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त कर ली है तथा जांच जारी है। रेखा वर्मा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।



