रायपुर : पुलिस कमिश्नरी लागू होने के पहले दो दिनों में 35 मामले दर्ज, कई थानों में कोई एफआईआर नहीं

रायपुर : 23 जनवरी से रायपुर के शहरी इलाकों में नई पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू हो गई है। इस व्यवस्था के तहत आने वाले 21 थानों में से पहले दो दिनों में कुल 35 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें रेप, सेक्सटॉर्शन, चोरी, मारपीट, चाकूबाजी, सड़क हादसे और सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने के मामले शामिल हैं।
देवेंद्र नगर, तेलीबांधा, कोतवाली, आमानाका, आजाद चौक, सरस्वती नगर और कबीर नगर थानों में 23 से 24 जनवरी रात 10 बजे तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
विभिन्न थानों में दर्ज मामलों का विवरण इस प्रकार है :
- सिविल लाइन : 1 सड़क हादसा
- गंज : 1 मारपीट और 1 गाड़ी चोरी
- मौदहापारा : 1 सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने का मामला
- गोल बाजार : 1 सोना चोरी, 1 बाइक चोरी और 2 शराबनोशी के मामले
- पुरानी बस्ती : 2 मारपीट के मामले
- डीडी नगर : 1 मारपीट और 2 शराबनोशी के मामले
- राजेंद्र नगर : 1 चाकूबाजी और 1 मारपीट
- मुजगहन : 1 सड़क हादसा
- टिकरापारा : 1 रेप और सेक्सटॉर्शन, 2 शराबनोशी, 2 मारपीट
- उरला : 1 चोरी और 2 मारपीट
- खमतराई : 2 आर्म्स एक्ट, 1 लूट, 1 सड़क हादसा
- गुढ़ियारी : 1 सोशल मीडिया पर गाली-गलौज, 2 मारपीट
- पंडरी : 1 मारपीट और 1 सड़क हादसा
- खम्हारडीह : 1 सड़क हादसा और 1 मारपीट
पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद पहली बैठक ली। सिविल लाइन स्थित कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब फोकस विजिबल पुलिसिंग पर होना चाहिए। रात्रि गश्त को मजबूत करें, किसी भी सूचना पर रिस्पांस टाइम बेहतर हो और कार्रवाई प्रभावी हो। बैठक में एडिशनल कमिश्नर सहित नई टीम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में सघन जांच शुरू की। आजाद चौक से लाखे नगर तक करीब 50 जवानों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच की गई तथा आम नागरिकों से संवाद किया गया।



