राजिम कुंभ मेला के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल मेमू ट्रेनें, रायपुर से राजिम के बीच मिलेगी सीधी सुविधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक राजिम कुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। भारतीय रेल द्वारा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक रायपुर और राजिम के बीच दो राजिम कुंभ मेला मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह पहल कुंभ के दौरान यात्रियों को सुगम और किफायती परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, ये ट्रेनें रायपुर से राजिम के बीच स्थित प्रमुख स्टेशनों जैसे मंदिर हसौद, नया रायपुर (सीबीडी), केंद्री, अभनपुर और मानिकचोरी में ठहराव लेंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो अलग-अलग समय पर इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पहली ट्रेन संख्या 08755 रायपुर से सुबह 11:55 बजे रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे राजिम पहुंचेगी, जो वापसी में दोपहर 2:00 बजे चलकर दोपहर 3:30 बजे रायपुर लौटेगी।
इसी प्रकार दूसरी स्पेशल ट्रेन संख्या 08757 रायपुर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 4:00 बजे राजिम पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रात 8:30 बजे राजिम से रवाना होकर रात 10:00 बजे रायपुर पहुंचेगी। रात की यह सेवा उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी जो शाम की आरती और मुख्य आयोजनों में शामिल होकर वापस लौटना चाहते हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कनेक्टिविटी बेहतर करना उनकी प्राथमिकता है। इसके साथ ही राजिम स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं के विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।



