रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिखाई हरी झंडी…

Raipur-Jabalpur-Raipur Intercity Express: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली एक नई रेल सेवा का आज औपचारिक शुभारंभ हुआ। रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये खास लोग...
शुभारंभ कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए, वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश, आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद और मंडल रेल प्रबंधक दयानंद मंच पर मौजूद थे।
पीएम और रेल मंत्री को मुख्यमंत्री ने कहा धन्यवाद...
सीएम साय ने नई ट्रेन सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते 10 सालों में रेल बजट में 21 गुना बढ़ोतरी हुई है। 2025-26 के बजट में राज्य के लिए 6900 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं और अब तक 47,447 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाएं प्रगति पर हैं।

उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत प्रदेश के 32 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए 1680 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। रायपुर-जबलपुर के बीच दूसरी रेल सेवा शुरू होने से ना सिर्फ आम यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि डोंगरगढ़ के श्रद्धालुओं को भी अब बेहतर सुविधा मिलेगी।
मध्यप्रदेश और गुजरात को भी मिली रेल सेवा की सौगात...
इस मौके पर दो अन्य ट्रेनों – रीवा-पुणे (हड़पसर) एक्सप्रेस और भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस – का भी शुभारंभ हुआ। रीवा में मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और भावनगर में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल इन ट्रेनों को रवाना करने पहुंचे।
इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय-सारणी और रूट...
रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। इसमें कुल 15 कोच होंगे, जिनमें 1 एसी चेयर कार, 4 चेयर कार, 8 सामान्य कोच, 1 पावर कार और 1 एसएलआरडी कोच शामिल हैं।
जबलपुर से रायपुर (11702)
- सुबह 6:00 बजे जबलपुर से रवाना
- रायपुर आगमन: दोपहर 1:50 बजे
- कुल यात्रा समय: 7 घंटे 50 मिनट
रायपुर से जबलपुर (11701)
- दोपहर 2:45 बजे रायपुर से रवाना
- जबलपुर आगमन: रात 10:45 बजे
- कुल यात्रा समय: 8 घंटे
यह नई रेल सेवा ना सिर्फ दोनों राज्यों के बीच आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार के लिहाज से भी अहम कड़ी साबित होगी।