रायगढ़ के गजमार पहाड़ी हनुमान मंदिर का विकास: वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने किया निरीक्षण

प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रायगढ़ के गजमार पहाड़ी हनुमान मंदिर परिसर में जारी सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर कलेक्टर रायगढ़ और डीएफओ रायगढ़ भी उपस्थित रहे।

धार्मिक स्थल से पर्यटन केंद्र तक...
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि शासन की योजनाओं का सिर्फ निर्माण तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं, बल्कि उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन असली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण न केवल श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि यह धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र भी बनेगा। श्री चौधरी ने कहा,
“गजमार पहाड़ी रायगढ़ की शान है, इतनी ऊंचाई और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ शहर के बीच ऐसा स्थल बहुत कम देखने को मिलता है।”
इको टूरिज्म स्थल के रूप में होगा विकसित...
वित्त मंत्री की पहल पर गजमार पहाड़ी को आधुनिक इको पार्क और इको टूरिज्म स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। बीते दिनों 8 करोड़ रुपये की लागत से भूमि पूजन भी किया गया था। डीएफओ ने बताया कि सीढ़ियों, ओपन प्लेटफॉर्म, वॉच टॉवर, बच्चों के लिए एक्टिविटी एरिया, कैन्टीन, पब्लिक वाशरूम और पार्किंग जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। इन सभी व्यवस्थाओं के पूरा होने के बाद गजमार पहाड़ी धार्मिक, पर्यटन और स्वास्थ्य गतिविधियों के दृष्टिकोण से एक प्रमुख गंतव्य बन जाएगा।