रायगढ़: आवारा कुत्तों को नसबंदी के बाद बिरयानी खिलाने का विवाद, मेयर ने पौष्टिक आहार बताया; कांग्रेस ने उठाए सवाल

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी के बाद उन्हें पौष्टिक आहार देने के मामले में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। मेयर जीवर्धन चौहान ने निरीक्षण के दौरान कुत्तों को खिचड़ी, दलिया एवं बिरयानी देने का जिक्र किया, जिस पर कांग्रेस ने तंज कसा है।
मेयर चौहान ने कहा कि नसबंदी के बाद कुत्ते कमजोर न हों, इसलिए पौष्टिक आहार का प्रावधान किया गया है। नसबंदी कार्य टेंडर प्रक्रिया से एजेंसी को सौंपा गया है तथा भोजन की दर निर्धारित है। पशु विभाग के डॉक्टर निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने विपक्ष पर विकास हजम न होने का आरोप लगाया तथा कहा कि नसबंदी से आवारा कुत्तों की संख्या कम होगी।
नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया ने सवाल उठाया कि कुत्तों को चिकन या मटन की बिरयानी खिलाई जाएगी। फंड किस मद से खर्च होगा तथा शासन से कोई आदेश है या नहीं। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाते हुए मेयर को घेरा है। निगम का उद्देश्य नसबंदी अभियान से डॉग बाइट नियंत्रित करना एवं कुत्तों को बेहतर देखभाल प्रदान करना है।



