National
Youth Congress के लिए बेहतर अध्यक्ष की तलाश में राहुल गांधी, अबतक 31 कांग्रेस नेताओं का लिया इंटरव्यू…
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी युवा कांग्रेस के लिए नए अध्यक्ष की तलाश में हैं। इसके लिए वह लगातार युवा प्रतिभागियों का इंटरव्यू ले रहे हैं।
एक बेहतर अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस को धार देने के लिए राहुल गांधी ने पहले 16 यूथ कांग्रेस के नेताओं का इंटरव्यू लिया जो Under 35 थे। वहीं कल राहुल ने 15 यूथ कांग्रेस के नेताओं का इंटरव्यू लिया है जो Under–40 थे।