‘वोट चोरी का एटम बम’: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर्स पर उठाए सवाल…

नई दिल्ली/मुंबई। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चुनावी धांधली को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए चुनाव आयोग पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात के ‘पुख्ता सबूत’ हैं कि देश में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है और इस ‘मैच फिक्सिंग’ में चुनाव आयोग भी शामिल है।
राहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मामला सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों में भी मतदाता सूची के साथ हेरफेर किया गया है। उन्होंने इसे ‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’ बताया।
महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर्स पर सवाल...
राहुल गांधी का सबसे बड़ा दावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ा रहा, जहां उनके मुताबिक, लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बीच एक करोड़ नए मतदाता सूची में जोड़े गए, जिनकी वैधता संदिग्ध है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस ने इन वोटर्स की डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज मांगी तो चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा, “शाम 5 बजे के बाद वोटिंग में अचानक उछाल आया। हमने इसकी जांच की, तो पाया कि यह सब सोची-समझी साजिश थी। महाराष्ट्र का चुनाव हमसे चुरा लिया गया।”
'दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है'
राहुल ने बताया कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को 32 हजार वोटों से हार मिली, जबकि वहीं से बीजेपी एक लाख से ज्यादा की लीड पर थी। उन्होंने कहा कि इसी सीट से संदेह गहराया और जांच शुरू की गई। “हमने 6 महीने तक मेहनत से जांच की और पाया कि मतदाता सूची में बड़े स्तर पर हेरफेर हुआ है।”
‘वोट चोरी’ के 5 तरीके – राहुल गांधी की सूची...
राहुल गांधी ने अपने प्रेजेंटेशन में उन 5 तरीकों का भी खुलासा किया जिससे कथित रूप से फर्जी वोटर्स को जोड़ा गया:
- डुप्लीकेट वोटर्स: 11,965
- फर्जी और अवैध पते: 40,009
- एक ही पते पर बल्क वोटर: 10,452
- अमान्य फोटो: 4,132
- फॉर्म-6 का दुरुपयोग: 30,000
उन्होंने कहा कि यह कोई संयोग नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश है।
चुनाव आयोग पर सीधा हमला, चेतावनी भी...
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी भरे लहजे में कहा, “आप चाहे किसी भी पद पर हों – जूनियर या सीनियर, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। यह सिर्फ गड़बड़ी नहीं, बल्कि लोकतंत्र के खिलाफ अपराध है।”
उन्होंने इसे ‘राष्ट्रद्रोह’ की संज्ञा देते हुए कहा कि जो लोग इस साजिश में शामिल हैं, उन्हें खोज-खोजकर जिम्मेदार ठहराया जाएगा, चाहे वे रिटायर हो चुके हों या कहीं छिपे हों।
'एटम बम' वाले सबूत जल्द होंगे सार्वजनिक...
राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास जो सबूत हैं, वह इतने मजबूत हैं कि चुनाव आयोग की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर देंगे। “हम जल्द ही इसे जनता और न्यायपालिका के सामने लाएंगे। ये देश के लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।”