पुतिन की भारत यात्रा: रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे, पीएम मोदी ने किया स्वागत

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं। उनके विमान की पालम एयरपोर्ट पर लैंडिंग हो चुकी है। स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत के बाद यह पुतिन का पहला भारत दौरा है। उनका पिछला दौरा 6 दिसंबर 2021 को हुआ था।
इस यात्रा का उद्देश्य भारत-रूस रणनीतिक संबंधों के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाना है। वर्ष 2000 में पुतिन और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस साझेदारी की नींव रखी थी। यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होने की संभावना है, जिसमें एस-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम पुतिन के सम्मान में निजी डिनर की मेजबानी करेंगे। इस दौरे से जुड़े सभी नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।



