पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति, प्रो. डॉ. वीरेन्द्र कुमार सारस्वत की नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, बिलासपुर को नया कुलपति मिल गया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका ने प्रोफेसर डॉ. वीरेन्द्र कुमार सारस्वत को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है।
राज्यपाल ने उनकी नियुक्ति पं. सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय अधिनियम, 2004 (संशोधित अधिनियम 2006, 2010 एवं 2019) की धारा 9(1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए की है। डॉ. सारस्वत का कार्यकाल, वेतन और सेवा शर्तें विश्वविद्यालय अधिनियम और परिनियमों के तहत निर्धारित की जाएंगी।
वर्तमान में डॉ. वीरेन्द्र कुमार सारस्वत, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में कंप्यूटर साइंस विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें शिक्षा क्षेत्र में लंबा अनुभव प्राप्त है और वे शोध, अकादमिक प्रबंधन और ई-लर्निंग जैसे क्षेत्रों में विशेष रुचि रखते हैं।
इस नियुक्ति के साथ राज्य की ओपन यूनिवर्सिटी को नया नेतृत्व मिला है, जिससे उच्च शिक्षा, विशेष रूप से दूरस्थ शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण नवाचार और नीतिगत मजबूती की उम्मीद जताई जा रही है।
राज्यपाल कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार, डॉ. सारस्वत की नियुक्ति से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा।