प्रोफेसर व साथी इतने रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार…
भोपाल। मध्य प्रदेश लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने भोपाल में मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के प्रोफेसर और कंसल्टेंट को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकायुक्त, भोपाल मनु व्यास ने बताया कि आरोपियों ने शिवपुरी में चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण संयंत्र निर्माण की रसायन रिपोर्ट के नाम पर सात लाख रुपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे।
भोपाल की बावड़िया कला निवासी प्रमिला रिछारिया ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने शिकायत में कहा कि इसके लिए राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति में रसायन विषय के विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक मित्तल कंसल्टेंट गोपीकृष्ण मिश्र के माध्यम से सात लाख रुपये की मांग रहे हैं तथा पहली किश्त के तौर पर डेढ़ लाख रुपये मांगे गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस पर लोकायुक्त पुलिस ने केमिकल लगे नोट देकर रिछारिया को रविवार को भेजा था, जहां मैनिट परिसर में दोनों आरोपियों को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।