Priyanka Gandhi statement पर Arun Saw का पलटवार, बोले—“20 साल पहले का जंगलराज भूलना नहीं चाहिए”

Raipur/Patna. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री Arun Saw ने कांग्रेस सांसद Priyanka Gandhi statement पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार NDA government के नेतृत्व में विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन प्रियंका गांधी को सवाल उठाने से पहले यह याद रखना चाहिए कि 20 साल पहले का “जंगलराज” अपहरण, फिरौती और अपराध की घटनाओं से भरा हुआ था।
Bihar elections 2025 में NDA को लेकर लोगों में बढ़ा विश्वास
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान Arun Saw reaction में कहा कि कांग्रेस नेताओं को बयान देने से पहले बिहार में कांग्रेस की वर्तमान स्थिति देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब राजद-कांग्रेस की सरकार थी, उस समय अपराध अपने चरम पर था, लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की welfare schemes ने आम जनता के जीवन को छुआ है। गांव से लेकर शहर तक विकास के काम दिख रहे हैं और लोगों का भरोसा NDA alliance के साथ है।
पीएम मोदी के रोड शो ने दिखाया जनता का समर्थन
पटना में आयोजित PM Modi roadshow पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री की रैली में भारी भीड़ उमड़ी, उसने यह साफ कर दिया कि बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह भीड़ किसी आदेश से नहीं, बल्कि जनता के दिल से निकले समर्थन का प्रतीक है।
Bihar elections 2025 के दो चरणों के मतदान के बाद 14 नवंबर को आएगा नतीजा
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बिहार में मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। एक ओर महागठबंधन है, जो सत्ता वापसी का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी ओर NDA government पूरी मजबूती से मैदान में डटी हुई है। दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।



