ChhattisgarhJashpur
		
	
	
CG : हाथी ने किसान को कुचलकर ली जान…टुकड़ों में मिली लाश

जशपुर। जशपुर वन मंडल के बगीचा वनपरिक्षेत्र में हाथी ने एक किसान को मार डाला। किसान की कई टुकड़ो में लाश मिली है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर अब भी हाथी मौजूद है। घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार, बगीचा वनपरिक्षेत्र के खंताडांड़ में किसान अब्राहम तिर्की उम्र 50 वर्ष खेत से काम कर घर लौट रहा था तभी हाथी ने उसपर हमला कर दिया। हाथी ने उसके शव के टुकड़े कर दिए। बीते एक सप्ताह में बगीचा वनपरिक्षेत्र में हाथी के हमले में यह दूसरी मौत है।
 
				 
					


