रायपुर-दुर्ग मेट्रो की तैयारी तेज, स्टेट कैपिटल रीजन से बदलेगी राजधानी की तस्वीर

रायपुर। राजधानी रायपुर और आसपास के इलाकों का स्वरूप आने वाले वर्षों में पूरी तरह बदलने वाला है। राज्य सरकार ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और नवा रायपुर अटल नगर को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) के रूप में विकसित करने की योजना को गति दी है।
रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मेट्रो परियोजना के सर्वे और डीपीआर तैयार करने के लिए सरकार ने 5 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। विधानसभा में राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक-2025 के पारित होने के बाद SCR परियोजना को औपचारिक मंजूरी मिली है। सरकार इसे राज्य के विकास का नया ग्रोथ इंजन मान रही है।
SCR के तहत शामिल शहरों में योजनाबद्ध शहरी विकास, बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडियाकर्मियों से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में मेट्रो परियोजना अभी शुरुआती चरण में है। मेट्रो नेटवर्क के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है और आने वाले समय में देशभर में मेट्रो सेवाओं का तेजी से विस्तार होगा।



