ChhattisgarhPoliticalRaipur
छत्तीसगढ़ महतारी के मुद्दे पर एक बार फिर सियासत तेज, BJP ने किया ट्वीट
रायपुर : प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी को लेकर चल रही सियासी खीचतान के बीच एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पर ट्वीट किया है। साथ ही भाजपा ने कांग्रेस के तीनों राज्यसभा सांसदों का लापता का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन, KTS तुलसी,राजीव शुक्ला की तस्वीरें लगी हुई है।
भाजपा ने अपने ट्वीट में लिखा कि, पूछती है छत्तीसगढ़ महतारी, कहां हैं तीनों सांसद…, साथ ही भाजपा ने तंज कस्ते हुए कहा कि, दिल्ली,बिहार के ये सांसद राज्योत्सव में शामिल होने के लिए प्रदेश में नहीं आए हैं। भाजपा ने कहा- क्या ये छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान नहीं है।