ChhattisgarhRaipur
रेलवे स्टेशन के पास युवक के पास से 80 लाख की कोकीन जब्त, गंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार का एक और मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस ने एक युवक के पास से 16.56 ग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, गंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक नशीले पदार्थ की बिक्री के लिए मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदेही युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 16.56 ग्राम कोकीन बरामद की गई।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक नए साल के जश्न के दौरान नशे की खेप खपाने के इरादे से कोकीन लेकर आया था। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।



