
पुलिस लाइन में बढ़ी चोरी की वारदातें...
रायपुर। राजधानी में (Police Quarters Theft in Raipur) का ताज़ा मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में एक जवान के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरों ने तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट को निशाना बनाया और ताले तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए।
सुबह सवा नौ से साढ़े बारह के बीच हुई वारदात...
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 25 अक्टूबर को हुई जब पुलिस जवान गणेश कुमार ध्रुव अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान सुबह 9:15 से 12:30 बजे के बीच चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर की तलाशी ले डाली। आलमारी में रखे 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले।
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस...
घटना की शिकायत मिलने के बाद (Raipur Police Theft Case) कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में चोरी की कुल कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और इलाके के संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है।
तीसरी मंजिल के फ्लैट में चोरी, परिवार में दहशत...
चोरी जिस फ्लैट में हुई, वह एच-3 ब्लॉक टॉवर में पुलिस लाइन के मुख्य गेट के ठीक सामने स्थित है। तीसरी मंजिल तक पहुंचकर चोरी करने की घटना ने पुलिस परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। कई जवान अब अपने घरों में अतिरिक्त सुरक्षा ताले और कैमरे लगवाने की बात कर रहे हैं।
हर हफ्ते बढ़ रही चोरी की घटनाएं...
राजधानी रायपुर में अब हर हफ्ते 10 से 12 घरों में चोरी की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। इससे साफ है कि शहर में (House Burglary in Raipur) जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिसकर्मियों के आवास तक चोरों का पहुंच जाना इस बात का संकेत है कि अब अपराधी बिना डर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
लोगों में बढ़ी सुरक्षा को लेकर चिंता...
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर पुलिस लाइन जैसी सुरक्षित जगह पर चोरी हो सकती है, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें? अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और क्या चोरों तक पहुंच पाती है।



