पुलिस स्मृति दिवस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा—”उनकी वीरता सदैव अमर रहेगी”

सूरजपुर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज ग्राम सिलफिली स्थित दसवीं बटालियन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने अमर जवान स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर सपूतों को नमन किया और कहा कि मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की वीरता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
“शहीदों की स्मृति सदैव अमर रहेगी” — लक्ष्मी राजवाड़े...
मंत्री राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस बल ने हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा, शांति और विश्वास बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
“अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवान न केवल हमारे राज्य, बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। उनकी शहादत हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी,”
उन्होंने कहा।
मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार शहीद परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए निरंतर कार्यरत है, ताकि उनके योगदान को हर पीढ़ी याद रखे।

कार्यक्रम में उमड़ा जनसमूह...
इस अवसर पर सांसद चिंतामणि महराज, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि, शहीद परिवारजन और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। वातावरण भावनात्मक और गर्व से भरा रहा जब पूरा परिसर “अमर रहे हमारे वीर जवान” के नारों से गूंज उठा।