प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से मुंगेली जिले के घर होंगे सौर ऊर्जा से रोशन

मुंगेली | प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मुंगेली जिले में नागरिकों के घर सौर ऊर्जा से रोशन किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य हर घर को मुफ्त और स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराना है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुंगेली जिले में 12 हजार घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का लक्ष्य।
अब तक जिले में 633 आवेदन प्राप्त; 50 घरों में सौर संयंत्र कार्य पूरा।
1-3 किलोवाट सोलर पैनल पर 45 हजार से 1.08 लाख तक की सब्सिडी।
ईएमआई सुविधा के साथ 6% ब्याज पर 10 वर्षों में आसान किश्तों में भुगतान।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
जिले में 2025-26 के लिए 12,000 घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
अब तक 633 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 238 आवेदकों ने वेंडर का चयन किया है।
50 घरों में सौर संयंत्र कार्य पूरा हो चुका है। विभागीय निरीक्षण हेतु 40 मामले स्वीकृत, 18 लाभार्थियों को सब्सिडी का भुगतान भी किया जा चुका है।