कबीरधाम में सूर्यघर योजना से जगमगाए घर, आत्मनिर्भर बने परिवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अब कबीरधाम जिले में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश कर रही है। जिले के 11 परिवारों ने अपने घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाकर यह साबित कर दिया है कि यह योजना सिर्फ बिजली बिल बचाने का जरिया नहीं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का जनआंदोलन बन चुकी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सोच और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से योजना का क्रियान्वयन तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अब तक जिले में 94 से ज्यादा हितग्राही वेंडरों का चयन कर चुके हैं और कई लाभार्थियों को सब्सिडी सीधे बैंक खाते में दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में हजारों परिवार इस योजना से जुड़कर सौर ऊर्जा की राह पर कदम बढ़ा रहे हैं।

जिले के जिन 11 परिवारों ने शुरुआत की है, उनमें राजमहल चौक कवर्धा के योगेंद्र सिंह कश्यप, दौजरी के नरेश कुमार चंद्रवंशी व रितेश कुमार चंद्रवंशी, मठपारा वार्ड के सतीश कुमार धवलकर और श्रीमती लीना तिवारी, श्याम नगर की कुमारी देवी सोम, रामनगर के ओंकार साहू, कालिका नगर की श्रीमती सरोज बाई ठाकुर और श्रीमती माधुरी सहित कई परिवार शामिल हैं। इनके घरों में 1 से 3 किलोवाट क्षमता के पैनल लग चुके हैं, जो हर महीने करीब 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे रहे हैं।
इतना ही नहीं, अतिरिक्त बिजली को सीएसपीडीसीएल ग्रिड में भेजकर ये परिवार आगामी बिलों में क्रेडिट का लाभ भी उठा रहे हैं। लाभार्थियों का कहना है कि अब बिजली बिल की चिंता नहीं रहती, बल्कि आत्मनिर्भरता और ऊर्जा उत्पादक होने का गर्व महसूस होता है।

जिले के अधीक्षण अभियंता रंजीत घोष ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 1 से 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर उपभोक्ताओं को ₹45,000 से ₹1,08,000 तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है। हर आवेदन को शामिल कर लाभान्वित किया जाएगा।

यह योजना न सिर्फ बिजली बिलों में बचत और आत्मनिर्भरता का मार्ग खोल रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा के प्रसार की दिशा में भी ऊर्जा क्रांति का आधार बन रही है।