PM मोदी के सऊदी पहुंचते ही आसमान में दिखा ऐसा मंज़र जिसने उड़ा दिए सभी के होश… देखें Video…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। जैसे ही उनका विमान सऊदी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, वहां के लड़ाकू विमानों ने उन्हें एस्कॉर्ट कर विशेष स्वागत किया। यह दृश्य वीडियो में भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी के विमान के साथ उड़ते हुए फाइटर जेट्स को देखा जा सकता है। यह अभूतपूर्व सम्मान सऊदी अरब की ओर से उनकी सुरक्षा और स्वागत के तौर पर किया गया।
यह यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर गए हैं। यह उनकी सऊदी अरब की तीसरी यात्रा है, इससे पहले वे 2016 और 2019 में जा चुके हैं। इस बार वह जेद्दा पहुंचे हैं, जिसे सऊदी की आर्थिक राजधानी माना जाता है।
यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा कि भारत और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई रणनीतिक ऊँचाइयों तक पहुंचाने का यह एक बड़ा अवसर है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में मजबूत साझेदारी बनाई है।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वे वहां भारतीय समुदाय से मिलने को लेकर उत्साहित हैं, जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और मानवीय रिश्तों की मजबूत कड़ी बने हुए हैं।