उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 3.16 करोड़ के अटल परिसरों का लोकार्पण, विकास कार्यों की दी नई सौगातें

नवागढ़ में एसटीपी का भूमिपूजन, चारों नगरीय निकायों को मिली करोड़ों की सौगात
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने मंगलवार को जिले के चार नगरीय निकायों में 3 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बने अटल परिसरों और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसी दौरान उन्होंने नवागढ़ में 2 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में विधायक ब्यास कश्यप, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले और अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
विकास कार्यों की झड़ी...

कार्यक्रम के दौरान साव ने विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया—
राहौद के वार्ड 8 में सांस्कृतिक भवन (11 लाख) देवांगन समाज धर्मशाला में अतिरिक्त कक्ष (10 लाख) वार्ड 15 में सामुदायिक भवन (15 लाख) पकरिया पारा स्कूल के पास सांस्कृतिक भवन (10.42 लाख) खरौद नगर पंचायत में वार्ड 6 व 13 में सीसी रोड निर्माण (22.45 लाख) मुक्तिधाम तक रोड निर्माण (27.41 लाख) शबरी देवी शिक्षा समिति भवन (9.99 लाख) सामुदायिक भवन वार्ड 7 (9.83 लाख) गांधी चौक, मुक्तिधाम, लक्ष्मणेश्वर मंदिर आदि स्थलों पर पेवर ब्लॉक कार्य (95.84 लाख)
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा...

“भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता हैं। उनके सम्मान में सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर का निर्माण किया जा रहा है। ये परिसर केवल स्मारक नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्थल हैं।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को छत्तीसगढ़ सरकार तेजी से पूरा कर रही है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य के विकसित छत्तीसगढ़ के विज़न को साकार किया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने साझा की भावनाएँ...

विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि अटलजी के कारण छत्तीसगढ़ का सपना साकार हुआ।
“वे केवल एक नेता नहीं, बल्कि दूरदर्शी राष्ट्रनायक थे जिनके आदर्श हमें हमेशा दिशा देंगे।”
पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल ने कहा—
“अटलजी की प्रतिमा का अनावरण केवल एक समारोह नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा और अस्मिता को नमन है। उन्होंने वह सपना साकार किया जो हमारे पुरखे वर्षों से देख रहे थे।”
कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी, नगर पंचायत अध्यक्षगण, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
अटलजी के नाम से जुड़े विकास के प्रतीक...

अटल परिसरों के निर्माण के माध्यम से राज्य सरकार ने यह संदेश दिया है कि विकास केवल भौतिक नहीं, बल्कि विचारों और आदर्शों का भी होना चाहिए।
इन परिसरों में युवाओं और नागरिकों को अटलजी के विचारों से जोड़ने के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों और सामुदायिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।