बस्तर ओलंपिक 2025 का CM साय ने किया उद्घाटन, सात जिलों के खिलाड़ियों संग ‘नुआ बाट’ टीम भी शामिल

बस्तर। जगदलपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक 2025 का विधिवत उद्घाटन किया। इस संभाग स्तरीय खेल आयोजन में बस्तर संभाग के सातों जिले—कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर और कोंडागांव—से सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हुए हैं।
इस वर्ष बस्तर ओलंपिक की विशेषता यह है कि इसमें सरेंडर किए गए नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों के सदस्य भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इनके लिए अलग से एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसका नाम ‘नुआ बाट’ रखा गया है।
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस बार कुल आठ टीमें मैदान में उतरेंगी। इनमें सात जिले और आठवीं टीम ‘नुआ बाट’ होगी। उन्होंने कहा कि 2024 में प्रतिभागियों की संख्या लगभग 350 थी, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर करीब 761 हो गई है।
आईजी ने बताया कि नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों और सरेंडर नक्सलियों की भागीदारी से उनका मनोबल बढ़ेगा और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिलेगा। बस्तर ओलंपिक के माध्यम से क्षेत्र में खेल भावना, आपसी सौहार्द और शांति का संदेश प्रसारित करने की पहल की जा रही है।



