PM Modi Security Officer Death : ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में तोड़ा दम

रायपुर, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) के मुख्य आयोजन के दौरान नवा रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना ने पूरे पुलिस विभाग को झकझोर दिया। मृतक का नाम फुलजेश पन्ना बताया गया है, जो जशपुर जिले के रहने वाले थे और इस समय कांकेर पुलिस लाइन में पदस्थ थे।
नवा रायपुर में तैनाती के दौरान हुआ हादसा
सुबह प्रधानमंत्री (PM Modi Visit Raipur) के कार्यक्रम की तैयारियों में जब सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद थे, तभी 51 वर्षीय प्रधान आरक्षक फुलजेश पन्ना को अचानक चक्कर आने लगे। साथियों ने तत्काल उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने अंतिम सांस ली। पुलिस ने बताया कि उनका शव पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है।
पीएम कार्यक्रम में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
राजधानी नवा रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Chhattisgarh Tour) का यह दौरा बेहद व्यस्त कार्यक्रमों से भरा रहा। उन्होंने ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया और नए विधानसभा भवन परिसर में पौधारोपण के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह के दौरान पूरे परिसर में उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई थी।
सहकर्मियों में शोक, विभाग ने जताया दुख
प्रधान आरक्षक की असामयिक मौत से सुरक्षा कर्मियों में गहरा दुख है। साथी जवानों ने कहा कि फुलजेश पन्ना हमेशा ड्यूटी को प्राथमिकता देते थे और अपनी जिम्मेदारी को लेकर बेहद अनुशासित रहते थे। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



