PM Modi Raipur Visit : प्रधानमंत्री मोदी बोले – “नवा रायपुर बनेगा प्रदेश की पहली सोलर सिटी”, साईं अस्पताल में बच्चे को लगाया गले

रायपुर, 1 नवंबर। PM Modi Raipur Visit : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day 2025) के ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। सुबह एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला सीधे नवा रायपुर पहुंचा, जहां उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान के “शांति शिखर” ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया।
“आचरण ही सबसे बड़ा धर्म” – प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Raipur Visit) ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, “हमारे यहां कहा गया है कि आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है।” उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि नवा रायपुर को प्रदेश की पहली सोलर सिटी (Solar City Project) के रूप में विकसित किया जाएगा। मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश का उदाहरण बनाया जाएगा।
सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से मुलाकात, भावनात्मक क्षण
अपने कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री ने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में की, जहां उन्होंने जन्मजात हृदय रोगों का इलाज करा चुके करीब 2,500 बच्चों से संवाद किया। इस दौरान एक बच्चे ने प्रधानमंत्री को गले लगाया, तो पूरा माहौल भावनाओं से भर गया। प्रधानमंत्री ने बच्चों से कहा, “आप सबकी मुस्कान ही मेरे दिन की सबसे बड़ी खुशी है।”
विकास और संस्कृति को एक सूत्र में पिरोता प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Chhattisgarh Visit) नवा रायपुर से अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण के लिए रवाना हुए। इसके बाद उन्होंने नए विधानसभा भवन और डिजिटल जनजातीय संग्रहालय का उद्घाटन किया। उनके पूरे कार्यक्रम की अवधि लगभग 6 घंटे 45 मिनट रही, जिसमें विकास परियोजनाओं और सांस्कृतिक संवाद दोनों शामिल रहे।
कलाकारों से आत्मीय भेंट, लिया स्वास्थ्य का हाल
दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की दो महान हस्तियों – पद्म विभूषण तीजन बाई और पद्म भूषण लेखक विनोद कुमार शुक्ल – के स्वास्थ्य का हालचाल भी जाना। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीजन बाई ने छत्तीसगढ़ की लोककला को विश्व स्तर पर पहुंचाया है, जबकि विनोद शुक्ल जी ने साहित्य को गहराई और आत्मा दी है।



