PM Modi Raipur Visit : हाथ में माइक थामे प्रधानमंत्री मोदी, बच्चों से साझा की मुस्कान और प्रेरणा

रायपुर, 1 नवंबर। PM Modi Raipur Visit : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Chhattisgarh Foundation Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वहां से सीधे प्रधानमंत्री का काफिला सत्य साईं संजीवनी अस्पताल पहुंचा, जहां वे इलाज पा चुके करीब ढाई हजार बच्चों से रुबरु हुए।
अस्पताल में बच्चों से संवाद, चेहरे पर दिखी आत्मीयता
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi with Children) ने अस्पताल के मुख्य सभागार में बच्चों से बातचीत की। माइक हाथ में लेकर उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई, जीवन और सपनों के बारे में पूछा। कई बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए तो प्रधानमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल बेहद भावनात्मक और उत्साहपूर्ण रहा।
रायपुर में रहेगा करीब सात घंटे का व्यस्त कार्यक्रम
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Raipur Visit) लगभग 6 घंटे 45 मिनट तक रायपुर में रहेंगे। सुबह अस्पताल कार्यक्रम के बाद वे नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही डिजिटल जनजातीय संग्रहालय और ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का शुभारंभ भी करेंगे। शाम को राजधानी की सड़कों पर एक छोटा रोड शो भी निर्धारित है।
पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक विनोद कुमार शुक्ल से मुलाकात
राजधानी पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने पद्म विभूषण तीजन बाई और वरिष्ठ लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल भी जाना। दोनों हस्तियों से बातचीत के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और साहित्य को देश के गौरव की पहचान बताया।



